
मथुराः यू-ट्यूब से लिए ज्ञान के बाद ख़ुद का आपरेशन करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया है।पेट दर्द हुआ तो यू-ट्यूब देखकर इस युवक ने अपने पेट का स्वयं आपरेशन कर लिया।इतना ही नहीं बल्कि आपरेशन के बाद युवक ने प्लास्टिक के धागे से खुद ही अपने पेट पर 11 टांके भी लगा लिए।दिक्कत होने पर युवक को मथुरा के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।यहां चिकित्सक आपरेशन की कहानी सुनकर हैरान हो गए।युवक की लगातार बिगड़ती हालत को देख जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हाथ खड़े कर दिए और मरीज को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू बीबीए की पढ़ाई कर चुका अब किसानी करता है।पिछले कई दिनों से उसके पेट में तेज़ दर्द हो रहा था।वह कई बार अपने आप को पूर्व में डाक्टरों से दिखा चुके थे,लेकिन उनके परिजनों के मुताबिक उन्हें दर्द से राहत नहीं मिल पाई थी।18 साल पहले उनका अपेंडिक्स का आपरेशन हो चुका था,लेकिन बार बार पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्होंने ख़ुद ही अपना आपरेशन करने की ठान ली।परिजनों के मुताबिक़ आपरेशन से पहले राजाबाबू ने डाक्टरो की तरह ख़ुद पेट पर सुन्न करने का इंजेक्शन लगाया,जिसके बाद सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीर दिया,शुरुआती दौर में तो दवा का असर होने से दर्द का एहसास नहीं हुआ,लेकिन जैसे ही दवा का असर कम हुआ तो राजा बाबू दर्द से कहराने लगा,जिसके बाद परिजन उसे आनन फ़ानन में अस्पताल ले गए।जहाँ उसका उपचार चल रहा हैं,लेकिन अभी भी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।