बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों के बीच एनएसए अजीत डोभाल ने शेख़ हसीना से क्यों की मुलाक़ात,जानियें?

नई दिल्ली:बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से शेख़ हसीना अपने प्रधानमंत्री पद से ईस्तफ़ा देने के बाद भारत पहुँच गई हैं।उनका विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा हैं।मिली जानकारी के मुताबिक़ एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने शेख़ हसीना से भारतीय सेना के हिंडन एयरबेस के अंदर हो डेढ़ घंटे तक वार्ता की हैं।
शेख हसीना विमान से उतरने के बाद हिंडन एयरबेस के अंदर ही हैं।इस दौरान वह भारत और भारत में स्थित बांग्लादेश दूतावास के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं।यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या इस दौरान शेख़ हसीना को भारत में शरण देने को लेकर चर्चा हुई है या नहीं! वहीं,सूत्रों से मिली नई जानकारी के मुताबिक़ पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल पी.एम सिन्हा ने भी शेख हसीना से मुलाकात की है।
बीतें कई दिनों से नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हिंसक प्रदर्शन से बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है।प्रदर्शन कर रहें लोगो और सत्तादल पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में बांग्लादेश के 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।बांग्लादेश में भड़की हिंसा से देश के हालात बेहद बिगड़ गए हैं।प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगो ने सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्तियो को आग के हवाले कर दिया है।बढ़ते आक्रोश को देखते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देकर बांग्लादेशी सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से शरण लेने भारत पहुँच गई हैं।शेख़ हसीना के इस्तीफ़ा देने के बाद बांग्लादेश में सेना द्वारा अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है,साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है।
यह भी बात सामने आ रही हैं कि प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद शेख हसीना को बांग्लादेश से भारत पहुंचने के मिशन में विदेश मंत्रालय,एनएसए, सेना,वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियां अहम भूमिका निभाई है।आज दोपहर विदेश मंत्री,अजीत डोभाल सहित सेना के उच्चाधिकारियो के बीच बैठक हुई,इस बैठक में ही शेख हसीना को बांग्लादेश से सुरक्षित भारत लाने की रणनीति बनी।भारत से हरी झंडी मिलने के बाद ही शेख़ हसीना बांग्लादेश से इस्तीफा देकर भारत आई।