चमोली: भले ही इन दिनों चमोली में वन विभाग के अधिकारी हरेला पर्व के तहत पौधारोपण कर ग्रुप फ़ोटो शूट करवा रहें हो,लेकिन इसी हरेला पर्व पर नये पौधों के रोपण में व्यस्त वन विभाग नंदानगर के कर्मचारियों को अपने दफ़्तर के पास जलता हुआ चीड़ का जंगल नहीं दिखा,जब आग काफ़ी फैल गई तो स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर जाकर आप पर क़ाबू पाया,तब जाकर कुछ वनकर्मी बग़ैर संसाधनों के आग बुझाने के लिए मौके पर पहुँचे।
बता दें कि चमोली के नंदानगर घाट बाज़ार के पास ही फ़रख़ेत गाँव की वन पंचायत में चीड़ का जंगल हैं।जिसमें बीते दिन अचानक आग लग गई,आग की लपटे इतनी तेज थी कि बरसात के मौसम में घास गीली होने के बावजूद भी आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपने आग़ोश में ले लिया,जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर जाकर आग पर क़ाबू पाया।वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर टीम भेजी गई थी,अब आग बुझा दी गई हैं।