किस वजह से डेढ़ साल के भीतर ही UKPSC चेयरमैन राकेश कुमार ने दिया अपने पद से इस्तीफा
UKPSC के अध्यक्ष डा.राकेश कुमार ने नियुक्ति के डेढ़ साल के भीतर ही आज अपने पद से त्यागपत्र दे दिया हैं।जबकि आईएएस की सरकारी नौकरी से वी.आर.एस लेने के बाद उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पदभार उस दौरान ग्रहण किया था जब आयोग के पूर्व अध्यक्ष जयदेव शाह को सरकार के द्वारा एक महिला से फ़ोन पर नौकरी लगाने की बातचीत वाईरल होने पर हटाया गया था।
जिसके बाद तत्काल सरकार के द्वारा 22 दिसंबर 2021 में 1992 कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ.राकेश कुमार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी।डा.राकेश कुमार की जब आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई वह उन दिनों ताज़ा ताज़ा वीआरएस लेने के बाद अपने घर पर रह रहे थे।उस दौरान उनका वीआरएस लेना और आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पाना भी लोगो के बीच चर्चा का विषय बना था।आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यकाल वैसे 6 वर्ष का होता है लेकिन डेढ़ साल के भीतर ही राकेश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है,ऐसे में उनके एकाएक इस्तीफे से सवाल तो उठ ही रहे हैं,लेकिन आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी आयोग के अध्यक्ष द्वारा अचानक दिये गये त्यागपत्र से अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।क्योंकि आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई नक़ल के बाद युवा आयोग पर भी भरोषा नहीं कर पा रहे हैं।वही डा. राकेश कुमार ने इस्तीफे के पीछे अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।