
कालाढूंगी(हल्द्वानी) कालाढूंगी थानाक्षेत्र के अंतर्गत कालाढूंगी-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।वन निगम के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद तीन बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।टक्कर के बाद दो बाइकों में भीषण आग लग गई,जिसमें दो बाइक सवार जिंदा जलकर मौत के आगोश में समा गए।
घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि मौके पर मौजूद लोग चाहकर भी पीड़ितों को नहीं बचा सके।दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है,क्योंकि दौनो मृतकों के शरीर के साथ ही बाईक और मोबाइल भी पूरी तरह से जल चुके हैं।हादसे में एक ही बाइक पर सवार पति-पत्नी समेत चार लोग झुलस भी गए हैं।जिनको कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार,हल्द्वानी निवासी नूर अहमद और उनकी पत्नी सयोदा, जो मुरादाबाद में भर्ती अपनी मां की खबर लेकर लौट रहे थे, हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं नीरपानी चकलुवा निवासी जगदीश सैनी और राजू बोरा भी बाइक के पीछे से आ रहे थे और हादसे की चपेट में आ गए।
घटना के बाद मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि बाइकों ने कुछ ही मिनटों में आग के गोले का रूप ले लिया।राहगीरों ने आग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।