
रुड़की(हरिद्वार) रुड़की के मंगलौर में बारातियों से भरी स्विफ्ट कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।घटना में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार चार बाराती घायल हो गए हैं।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया,जहाँ घायलों का उपचार चल रहा हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की के टांडा भनेडा से पाडली गुर्जर जा रही बारात की स्विफ्ट डिजायर कार UK17B2081 रूडकी के मंगलौर और सालियर के बीच सड़क पर ही अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना में कार सवार दो बारातियों की घटनास्थल पर मौत और चार बाराती घायल हो गयें।