
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार की सुबह दुःखद साबित हुई। सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच अचानक पहाड़ी दरकने से मार्ग पर भारी बोल्डर गिर गए, जिसकी चपेट में एक वाहन आ गया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी कि वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया था। सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जाते समय मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से यह वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं और अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
सभी यात्री उत्तरकाशी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बारिश के दिनों में पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतें और यात्रा के दौरान प्रशासनिक अलर्ट का पालन करें।