
हरिद्वार: विद्युत विभाग उत्तराखंड के कर्मचारियों से मारपीट के मामले में हरिद्वार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती 16 मार्च को कनिष्ठ अभियंता विद्युत वितरण खंड रुड़की संदीप कुमार ने इरफान उर्फ लंगड़ा सहित 04 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत विभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में शिकायत दी गई।
अभियंता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की में चारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।पुलिस ने मामलें पर कार्यवाही करते हुए इरफान उर्फ लंगड़ा निवासी ग्राम जुरासिक जबरदस्त पुर कोतवाली रुड़की को ग्राम जोरासी से अरेस्ट कर लिया हैं।जबकि मारपीट करने वाले आरोपियों की पुलिस के द्वारा तलाश जारी हैं।पुलिस टीम में शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेद्र राठी ने बताया कि मामलें में नामजद अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।