
देहरादून।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी देहरादून को शिकायत देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से बार-बार उनके निजी फोन पर कॉल कर गाली-गलौज की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कई बार समझाने के बावजूद कॉल करने वाला व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि कॉल करने वाले की भाषा और व्यवहार से वह व्यक्ति बेहद उत्तेजित और असंतुलित प्रतीत होता है तथा संभवतः किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर ऐसा कर रहा है। इससे न केवल महेंद्र भट्ट की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा हुई है।
महेंद्र भट्ट ने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात नंबर धारक की जल्द पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं भाजपा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ अभद्र भाषा और जान से मारने की धमकी जैसे कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।




