क्राइम
Trending

चमोली में शराब के सैल्समैंन सें रुपयों की लूट,कौन हुए गिरफ्तार?

चमोली(नारायणबगड़) चमोली के नारायणबगड़ में बीतें गुरुवार को शराब के सैल्समैंन के साथ हुई रुपयों की लूट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने पर 24 घंटों के भीतर चार लोगो को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया हैं।पुलिस के द्वारा आरोपियों से लूट की रक़म सहित घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया हैं।घटना में शामिल चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने बी.एन.एस में के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायलय के आदेशों पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 20 सितंबर को  अंग्रेजी शराब की दुकान नारायणबगड़ में सैल्समैंन का काम करने वाले राकेश सिंह के द्वारा थाना थराली में आकर यह तहरीर दी कि दिनांक 19.09.2024 की रात्रि में जब वे और उसके साथी दुकान को बंद करके अपने घर के लिए निकले तो दुकान के बाहर चार व्यक्तियों में सतेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ़ सोनू बिष्ट, जितेंद्र सिंह बिष्ट,कृपाल सिंह बिष्ट, दिनेश राम पुत्र वकील राम निवासी ग्राम निलाड़ी पोस्ट मींग गदेरा थाना थराली चमोली उनके साथ मारपीट कर उन्हे नीचे गिरा दिया व उनके हाथ में 47,500/-रू0 नकदी से भरे बैग को लूटकर भाग गए।संदीप सिंह की तहरीर के आधार पर थाना थराली में तत्काल मु0अ0सं0- 31/24, धारा-115(2), 352,351(2), 351(3),309(4) बी0एन0एस0के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पहाड़ी जिले में लूट जैसी घटना की गंभीर वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा थानाध्यक्ष थराली को तत्काल आरोपितों की गिरफ़्तारी हेतू निर्देशित किया गया।एसपी के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा 24 घंटों के भीतर ही घटना में नामजद चारों अभियुक्तगणों को लूटी गई नकदी 47500/-रू0 तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK-07DJ-9944 (कार) के साथ नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।चारो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button