खबर रोजाना
Trending

BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की सीएम धामी से मुलाकात कर कही ये बात..

देहरादून, 11 अक्टूबर:

श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और इस वर्ष की चारधाम यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा सत्र में रिकॉर्ड 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं। इनमें श्री केदारनाथ धाम में साढ़े 16 लाख से अधिक तथा श्री बदरीनाथ धाम में साढ़े 14 लाख श्रद्धालु पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और कहा कि “श्रद्धालुओं के दर्शन का यह सिलसिला यूँ ही आगे बढ़ता रहे।” उन्होंने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने में मंदिर समिति की अहम भूमिका रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार मंदिर समिति के हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि चारधाम यात्रा से जुड़े श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के समक्ष मंदिर समिति की कार्यप्रणाली, गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से जुड़ी विकास योजनाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और उन्हें आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

द्विवेदी ने कहा कि “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और कुशल नेतृत्व में ही इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ जी की कृपा से यह यात्रा सफल, सुगम और सुरक्षित रही।उन्होंने बताया कि सरकार के सफल प्रबंधन और मंदिर समिति के समन्वित प्रयासों से यात्रा व्यवस्था लगातार बेहतर हो रही है। साथ ही धर्मगुरुओं, तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आगामी सत्र की यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में योजना बनाई जा रही है।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के सुझावों पर जल्द अमल करते हुए चारधाम यात्रा को और अधिक आरामदायक, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।द्विवेदी ने बताया कि चारधाम धामों के सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्यों में केंद्र एवं राज्य सरकार का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button