देवप्रयाग के पास मूल्यागांव में लापता THAR में तीन बच्चो सहित पति पत्नी की मौत..

टिहरी(देवप्रयाग) आज प्रातः 6:00 बजे करीब देवप्रयाग थाना क्षेत्र स्थित मूल्या गांव के पास एक थार वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने के बाद अलकनंदा नदी में समा गया था।जिसमें सवार एसडीआरएफ की टीम की द्वारा एक महिला का घायल अवस्था में रेस्क्यू कर बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती करवाया गया।जबकि दुर्घटनाग्रस्त थार में सवार अन्य पाँच लोगो की एसडीआरएफ के द्वारा तलाश की जारी थी,कड़ी मशक्कत के बाद अलकनंदा नंदी में डूबी दुर्घटनाग्रस्त थार को एसडीआरएफ ने कटर से काटकर उसके अंदर फंसे पांचों शवों को बरामद कर लिया हैं।
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर नदी किनारें दुर्घटनाग्रस्त थार कार के पास पहुंचें।क्रेन द्वारा उक्त वाहन को नदी के गहरे पानी से किनारे निकालकर रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर उक्त 05 शवों को बाहर निकाला व स्ट्रेचर द्वारा खाई से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।मृतकों में सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद, मीनू पत्नी सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद,सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद, नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद,आदित्य पुत्र मदन निवासी रुड़की की मौत हुई हैं