घटनाक्रम
Trending

बगड़धार के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर कार दुर्घटनाग्रस्त,उत्तराखंड पुलिस के SI की मौत..

टिहरी: नरेंद्रनगर विकासखंड स्थित बगड़धार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।घटना में कार चालक उत्तराखंड पुलिस के SI की मौक़े पर ही मौत हो गई हैं।एसडीआरएफ की टीम ने शव का खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर इलाके के बगड़धार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।जिसमें उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर (SI) अरविंद डंगवाल की मौत हो गई।घटना में आल्टो कार संख्या UK 07DA9856 तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।SI अरविंद डंगवाल छुट्टी पर अपनी कार से अकेले ही अपने घर टिहरी जा रहे थें।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।स्थानीय लोगो की मदद के साथ कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया।

वर्तमान में SI अरविंद डंगवाल डाकपत्थर में तैनात थे।इससे पहले वह लंबे समय तक LIU में सहसपुर और सेलाकुई में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे।उनकी अचानक हुई मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सहयोगी

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button