
चमोली(नंदानगर) बीतें मंगलवार को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे करीब नंदानगर-रामणी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई।जबकि वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं।नंदानगर पुलिस को दुर्घटना की सूचना बुधवार को सुबह करीब पांच बजे मिली।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चालक के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक़ देर रात नंदानगर से रामणी गांव जा रहा वाहन गांव के पास ही खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन चालक करण सिंह पंवार(53)पुत्र स्व.जोत सिंह पंवार,निवासी ग्राम रामणी की मौके पर ही मौत हो गई।वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति मोहन सिंह पुत्र सबर सिंह निवासी ग्राम रामणी को मामूली चोटें आई हैं।मोहन सिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में उपचार चल रहा।