
हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार के सेक्टर-2 इलाके में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,जहां एक दंपति ने तेज रफ़्तार से गुज़र रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई हैं।
पुलिस अधीक्षक जीआरपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि एक दंपति की वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई हैं।दौनो शवो की शिनाख्त की जा रही हैं।तेज रफ़्तार ट्रेन के आगे कूदने के कारण शव क्षत विक्षत हुए हैं,जिससे शिनाख्त करने में कठिनाई आ रही हैं।मौके पर जीआरपी के अधिकारियों को जांच के लिए भेजे गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में सनसनी फैल गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की।फिलहाल मृतकों की पहचान उजागर नहीं हो पाई है।पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।आत्महत्या के पीछे की वजह क्या रही,इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।