देवाल: चमोली में देवाल विकासखंड के थराली – देवाल मोटरमार्ग पर नंदकेशरी के पास चट्टान से स्कूटी सवारो के ऊपर बोल्डर गिरने से एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य स्कूटी में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलों को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ले ज़ाया गया हैं।जहाँ घायलों का उपचार चल रहा हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि नंदकेशरी के पास तीन स्कूटी सवारों का एक्सीडेंट हो गया हैं।इस सूचना पर देवाल चौकी से पुलिस टीम मौक़े पर गई तो देखा कि तीन व्यक्ति एक स्कूटी UK14A 4940 में सवार होकर खेलने के लिये देवाल जा रहे थे।जैसे ही वे लोग नंदकेशारी तिराहे के पास पहुँचे तो अचानक से एक बोल्डर नयी कटी हुई रोड़ के मलवे से उनकी स्कूटी पर गिर गया।बोल्डर से चोट लगने के कारण एक युवक नितिन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला निवासी राड़ीबगड थराली उम्र 21 वर्ष की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई।जबकि सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह निवासी 30 वर्ष (स्कूटी चालक) निवासी राडीबगड़ ,सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 24 वर्ष घायल हो गये।घायलों को सरकारी अस्पताल देवाल ले जाया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा हैं।जबकि मृतक को देवाल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है।घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस मौक़े पर है तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है स्कूटी मलबे में दबी हुई है।