
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप भूस्खलन पास भूस्खलन की खबर आ रही हैं।भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से एक तीर्थयात्री की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि अन्य दो तीर्थयात्री घायल बताये जा रहे हैं।मलबें की चपेट में आने से अन्य यात्रियों के के भी दबे होने की संभावना जताई जा रही हैं।घटना सूचना मिलने पर एसडीआरएफ़ के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में भूस्खलन होने से तीन श्रद्धालु पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गये,जिसमें से एक श्रदालु की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं।मौके पर पहुँचे राहत बचाव दल की टीमो द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया हैं।उधर मौके पर एसडीआरएफ़ और ज़िला प्रशासन की टीमो के द्वारा सर्च अभियान जारी हैं।