नंदानगर में भेटी सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त,6 घायल,दो की स्थिति गंभीर..

नंदानगर(चमोली) नंदानगर-भेंटी मोटरमार्ग पर नन्दानगर की ओर आ रही एक मारुति अल्टो टैक्सी कार स्यारी बैंड के पास सड़क से अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।गाड़ी में सवार 6 लोग घायल हो गयें,जिन्हें मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू कर निजी टैक्सी वाहन के ज़रिये सीएचसी नंदा नगर पहुंचाया गया।जहाँ सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से दो घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार चालक कल्याण सिंह निवासी बांजबगड़ उम्र 57 वर्ष
राजकुमार ग्राम भेंटी की उम्र 48 वर्ष,नंदन सिंह ग्राम भेंटीं उम्र 42 वर्ष,कु० आरती निवासी भेंटी उम्र 20 वर्ष,वहीं गंभीर रूप से घायल कल्पना ग्राम भेंटी उम्र 13 वर्ष और श्रीमती संतोषी देवी ग्राम भेंटी उम्र 35 वर्ष को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया हैं।