चमोली के नंदानगर में मारपीट वाले वीडियो पर मुक़दमा दर्ज,जानियें मारपीट की वजह,और कौन हैं,आरोपी?
चमोली: इन दिनों चमोली के नंदानगर क्षेत्र से एक वीडियो सोशियल मीडिया पर जमकर वाईरल हो रहा हैं।जिसमें कुछ युवा एक कमरे के अंदर अपने ही हमउम्र युवक की बुरी तरह पिटाई करते हुए नजर आ रहें हैं।यह वीडियो मारपीट कर रहें युवाओं के साथियों ने ही शूट किया हैं।जिसके बाद मारपीट करने वालो में से एक युवा ने ही वीडियो सोसल मीडिया पर गलती से अपलोड कर दिया।जिसके बाद से वीडियो को लेकर लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रियायें आ रही हैं।हालाँकि पीड़ित युवा के परिजनों की द्वारा थाना नंदानगर में दी गई तहरीर के आधार पर पाँच युवाओं के ऊपर आई.पी.सी की धराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया हैं।
थाना नंदानगर के थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि पूछताछ में मालूम चला हैं ,की सभी युवा नाबालिक हैं,मारपीट की वजह योगेश द्वारा उक्त युवकों की बाईक में तोड़फोड़ करना बताई जा रही हैं,साथ जी इनका बुग्याल क्षेत्र में भी पहले झगड़ा हो चुका हैं।जल्द ही सभी नामज़द आरोपियों को थाने लाया जाएगा।जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
थाना नंदानगर से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जून को सुतोल गाँव निवासी देवेंद्र सिंह ने थाना नंदानगर में आकर लिखित तहरीर देते हुए कहा की दिनाँक 28 जून की शाम को उसके बेटे योगेश के साथ उसके घर में घुसकर क़नोल(वाली ग्वाड)निवासी हरेंद्र,कुलवंत,नरेंद्र सहित दो अन्य ने मारपीट कर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।उन्होंने बताया कि इस घटना में उसके पुत्र को काफ़ी चोटे आई है।योगेश के पिता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाना नंदानगर(घाट)में उक्त युवकों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 18/24 धारा 323/504/506/452 आई.पी.सी. में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।