
नई टिहरी: नई टिहरी शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही हैं,जहाँ एक युवक द्वारा सरेआम दो युवकों पर फ़ायरिंग करने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुआ हैं।पुलिस सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर मामलें की छानबीन में जुट गई हैं।लोगो के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हैं।और फ़ायरिंग करने वाला युवक भी ज़िले से बाहर का बताया जा रहा हैं,जबकि लड़की स्थानीय बताई जा रही हैं।
एसएसपी टिहरी नवनीत भूल्लर के अनुसार गोली चलाने वाला युवक राजस्थान का हैं,जिसको कि पुलिस के द्वारा हथियार के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया हैं,पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।
सीसीटीवी फ़ुटेज से प्राप्त वीडियो में एक युवक मैकैनिक की दुकान के बाहर सड़क पर दूसरे युवक से बात करते हुए दिख रहा हैं,अचानक पहला युवक अपने बैग से पिस्टल निकाल कर दूसरे युवक पर तानता हैं,जिसके बाद दूसरा युवक अपने साथ एक कार पर काम कर रहे मैकेनिक को लेकर एक दुकान के अंदर जाता हैं,लेकिन युवक पिस्टल से दौनों युवकों पर फिर फ़ायर करता हैं।फ़ायर करने के बाद युवक भागता हुआ दिख रहा हैं।फ़ुटेज में दुकान के अंदर छुपे दो युवकों में एक बाहर आते हुए दिख रहा हैं।घटना टिहरी जनपद की डूंगीधार चौकी क्षेत्र बताई जा रही हैं।जिस युवक पर फ़ायर की गई वह टिहरी में ही हीरों बाईक के शोरूम में काम करता हैं।