चमोली/रुद्रप्रयाग:चमोली में हो रही लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अलकनंदा का जलस्तर ख़तरे के निशान को पार कर गया हैं।जिसके बाद प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगो को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की हैं।वही रुद्रप्रयाग में भी पुनाड गधरे पर बनी पुलिया को भी अलकनंदा नदी का पानी छूने लग गया हैं।साथ ही नदी किनारे बने घाट भी जलमग्न हो गये हैं।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र से जारी अलर्ट के आदेश में अंकित हैं कि अलकनंदा नदी का जलस्तर ख़तरे के निशान से 0.5 मीटर ऊपर बढ़ा हुआ हैं।जिसको देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं।आदेश में अधिकारियों और पुलिस चौकी थानो को स्पष्ट आदेश हैं कि वह हाई अलर्ट रहें।साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों सहित पंचायत अधिकारियों को फ़ोन स्विच ऑफ़ न रखने के साफ़ निर्देश हैं।वही यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की भी सलाह दी गई हैं।बारिश की अगर बात की जाये तो चमोली में अभी भी लगातार बारिश जारी हैं।