चमोली के डीएम संदीप तिवारी की अधिकारियों पर पैनी नजर,बैठक में अनुपस्थित छुट्टी काट रहें CEO को बुलाया वापस..
चमोली: ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी चमोली ज़िले का चार्ज लेने के बाद से ही एक्शन मोड़ में हैं।अब डीएम ने ज़िला सभागार में आयोजित निकाय चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी से उनसे ऑनलाइन जुड़ने की वजह पूछी तो उनका जबाब था कि वह छुट्टी पर हैं,डीएम ने उन्हें उनकी अनुपस्थिति से सरकारी कार्य लंबित रहने का हवाला देते हुए तत्काल वापस आने के आदेश दिए।
दरअसल प्रदेशभर की निकायो में आगामी निकाय चुनावो को लेकर शासन के द्वारा कार्यवाही तेज कर दी गई हैं।इसी को लेकर चमोली में भी चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में ज़िला सभागार के अंदर निकायो के लिए नामित नोडल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी।बैठक के दौरान ऑनलाइन जुड़े चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह से डीएम ने बैठक में न पहुंचने और ऑनलाइन जुड़ने की वजह पूछी तो,उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं,जब डीएम ने सीईओ से वापस आने की तिथि पूछी तब उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पूरी होने के बाद देहरादून में ही आयोजित एक विभागीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने के बाद वह 30 नवंबर को ही ज़िले में पहुंचेंगे,जिस पर डीएम ने सीईओ से कहा कि आप कार्यशाला स्थगित कर तत्काल ड्यूटी पर पहुँचे,क्योंकि आपकी अनुपस्थिति से जनपद में विभागीय कार्य बाधित हो रहें हैं।