गडकरी को भेजी सीएम धामी की चिट्ठी में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल का जिक्र..

कोटद्वार। लंबे समय से अधर में लटकी लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग परियोजना को लेकर आखिरकार उम्मीद की किरण जगी है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि स्थानीय पत्रकारों और ग्रामीणों को 30 दिनों से धरना देना पड़ रहा था।इसी के बाद राम कंडवाल ने 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए गडकरी को भेजे पत्र में सड़क निर्माण के लिए आवश्यक फंडिंग और तकनीकी स्वीकृति की अनुशंसा की है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने इसे अपनी अवसंरचना विकास योजना से भी जोड़ने का प्रस्ताव रखा है।
11.5 किलोमीटर लंबी यह सड़क परियोजना, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद को कोटद्वार से जोड़ती है, 1980 से अधूरी पड़ी है। इसके पूरा होने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।राम कंडवाल ने कहा, हमारी मांग अब मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार दोनों तक पहुंच चुकी है।उम्मीद है जल्द सकारात्मक फैसला होगा और सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।




