सीएम धामी का अवैध मस्जिदों और मदरसों पर कड़ा प्रहार,एक मस्जिद और 11 मदरसें सील..

देहरादून: अवैध मदरसों पर धामी सरकार के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में नियमविरुद्ध चल रहे मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।देहरादून में प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से संचालित एक मस्जिद और 11 मदरसों को सील करने के साथ ही कार्यवाही जारी हैं।प्रशासन के द्वारा रमज़ान के समय की जा रही कार्यवाही को देखते हुए विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में शहर में अवैध धार्मिक निर्माण,सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण,और कुछ मदरसों का नियमों के तहत पंजीकृत न होना जैसे मामले सामने आए थे।इसके बाद प्रशासनिक और पुलिस टीमों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध 11 मदरसों और 1 मस्जिद को सील किया हैं।
बता दें कि राजधानी देहरादून से सरकार का यह सख्त एक्शन शुरू हुआ है।जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई विकासनगर तहसील क्षेत्र में देखने को मिली है।यहाँ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 63 मदरसे चिन्हित किए गए थें।जिनमें से करीब 31 मदरसे पंजीकृत हैं,जबकि करीब 30 मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे हैं।जिसके चलते बिना मान्यता और मदरसा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे मदरसों के खिलाफ उनको सील किए जाने की कार्रवाई लगातार जारी है।पंजीकरण के साथ ही कई मदरसों में अन्य अनियमितता के एमडीडीए से बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए गए मदरसों को नोटिस भी दिया जा रहा है।
मदरसों के ख़िलाफ़ सरकार के इस एक्शन को लेकर अब मुस्लिम पक्ष की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है।जिनका साफ तौर पर कहना है कि रमज़ान के महीने और बिना नोटिस के कि जा रही यह कार्रवाई प्रशासन की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है।प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि रमजान के महीने में किसी भी मस्जिद और मदरसे पर कोई कार्रवाई नहीं कि जाएगी।बावजूद कार्यवाही की गई हैं।वही आज मुस्लिम संगठनों ने मदरसों पर की गई कारवाई को लेकर देहरादून डीएम दफ्तर का भी घेराव किया।जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगो की गिरफ्तारी की।