उत्तराखंड के इस इंजीनियर के लिए सामने सामने हुए ठेकेदार और जनप्रतिनिधि,आख़िर कौन हैं यह ई.ई?

चमोली(थराली) उत्तराखण्ड में चमोली ज़िले के थराली विकासखंड स्थित सिंचाई खंड थराली में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात राजकुमार चौधरी को लेकर ठेकेदार और जनप्रतिनिधि आमने-समाने हों गए हैं।कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और ठेकेदारों ने ई.ई राजकुमार के ख़िलाफ़ SIT जाँच की माँग को लेकर थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद को ज्ञापन सौंपा था,लेकिन आज कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधियो और ठेकेदारों ने भी उपज़िलाधिकारी को ई.ई राजकुमार पर लगें आरोपो का खंडन करते हुए और आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए,कुछ लोगो पर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया हैं।
इस पूरे मामलें पर थराली सिंचाई खंड में तैनात अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी ने दूरभाष पर हुई बातचीत पर बताया कि कुछ लोगो द्वारा अनैतिक तरीक़े से नियमविरुद्ध कार्य करने दबाव कई समय से बनाया जा रहा था,मेरे द्वारा उन्हें विभाग की नियमावली का हवाला देते हुए उनके कामों को करने से मना किया गया।जिसको लेकर वह मेरी छवि धूमिल कर रहें हैं,में किसी भी जाँच के लिए तैयार हूँ, कहा कि वह उनके काम करने का तरीका धरातल पर रहने वाले जनप्रतिनिधियों और हमारे उच्चाधिकारियों से पूछ सकते हैं।
बता दें कि इंजीनियर राजकुमार चौधरी ने साल 2022 में सिंचाई खंड थराली में तैनात ई.ई का तबादला होने के बाद ई.ई का चार्ज दिया सँभाला था।नारायणबगड़ विकासखंड के भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी और थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता देवी का कहना हैं कि इंजीनियर राजकुमार चौधरी के रहते हुए क्षेत्र में कई करोड़ की बाढ़ सुरक्षा की योजनाओं पर कार्य हुआ हैं,साथ ही कई वर्षों से बंद पड़ी सिंचाई नहरों पर भी कार्य शुरू हुआ हैं,कहा कि कुछ लोगो के द्वारा ईमानदार अधिकारी पर नियमविरुद्ध कार्य करने का दबाव बनाया जा रहा था,जिसकों ईई ने साफ़ मना कर दिया,जिसको लेकर इंजीनियर राजकुमार चौधरी को बदनाम करने की साज़िश रची जा रही हैं।