आधी अधूरी तैयारी के चलते गैरसैण नहीं अब देहरादून में ही होगा उत्तराखंड सरकार का बजट सत्र…

देहरादून: गैरसैण में बजट सत्र किए जाने की अटकलों पर अब पूर्णविराम लग गया हैं।हालांकि बजट सत्र देहरादून में ही किए जाने को लेकर पूर्व में ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर गैरसैण में बजट सत्र न कराने को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी,लेकिन अब विधानसभा सचिव हेम की पंत द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में 18 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक देहरादून में ही बजट सत्र आहूत किया गया हैं।
बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह तैयारी में जुट गई है,वहीं वित्त विभाग की ओर से लगातार स्टेकहोल्डर्स और जनता से विशेष सुझाव लिए जा रहे हैं,ताकि जनता की भावनाओं के अनुरूप बजट तैयार किया जा सके।कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड सरकार ने आगामी बजट सत्र गैरसैंण में आहूत करवाने को लेकर घोषणा की थी।लेकिन हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र कराए जाने की तैयारियां पूरी नहीं हैं,जबकि देहरादून स्थित विधानसभा भवन में रिनुवेशन का कार्य पूर्ण हो गया हैं और सत्र करवाने को लेकर भवन पूरी तरह तैयार हैं।जिसको देखते हुए अब बजट सत्र देहरादून में ही संपन्न होगा।