आपदा के समय जनप्रतिनिधियों के फ़ोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रहें अधिकारी,जनप्रतिनिधियों ने लगाया आरोप…
नंदानगर: चमोली के नंदानगर में गुरुवार को हुई बारिश से नंदप्रयाग – नंदानगर को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था।साथ ही नंदानगर क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश से आधे दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटरमार्ग भी अवरुद्ध चल रहें हैं।लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के द्वारा नंदप्रयाग – नंदानगर मोटरमार्ग छोटे बड़े वाहनों के लिए सुचारू कर दिया हैं।लेकिन आज शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से एक बार फिर मोटरमार्ग बंद होने की आशंका बनी हुई हैं।
वहीं गुरुवार रात हुई बारिश से नंदानगर क्षेत्र के बाँसवाड़ा गाँव में भी जमकर तबाही हुई हैं।गाँव में एक सीमेंट से बनी गौशाला को फाड़कर बारिश का पानी बाहर आया हैं।जिसके बाद एक आवासीय भवन को भी ख़तरा उत्पन्न हो गया हैं।साथ ही चमोली के पास कोठियाँलसैण में देर रात हुई बारिश से बारिश का पानी बुराडी में 5 घरों के अंदर मलबे सहित घुस गया।प्रशासन की टीम के द्वारा मौके पर जाकर प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई हैं।
लोनिवि कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि नंदानगर विकासखंड को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य सड़क देर रात हुई बारिश से कई स्थानों पर मलवा आने से और कुछ स्थानों पर वाश आउट हो गई थी,जिसको खोलने के लिए पाँच जेसीबी मशीन लगाई गई थी,मुख्य मार्ग खोल दिया गया हैं,लिंक मोटरमार्गों को भी खोलने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया जाएगा।कहा कि वह जनप्रतिनिधियो का सम्मान करते हैं,लेकिन विकासखंड को जोड़ने वाले मोटरमार्ग को खोला जाना नितांत आवश्यक था।
वही नंदानगर में खलतरा गाँव के ग्राम प्रधान भवान सिंह ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि देर रात हुई तेज बारिश से मटई सड़क पर मलवा आने से सड़क अवरुद्ध हो गई हैं।जब उन्होंने लोनिवि कर्णप्रयाग के ई.ई को सड़क खोलने की बात को लेकर फ़ोन लगाया तो उन्होंने आश्वासन देकर उनका फ़ोन नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया,ग्राम प्रधान ने कहा कि आपदा की घड़ी में अधिकारियों का यह ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया ठीक नहीं हैं।