रुद्रप्रयाग के बाद अब पौड़ी में दो सड़क हादसें एक में 2 बच्चो समेत 4 की मौत दूसरी घटना में 10 घायल


पौड़ी: श्रीनगर के पास खिरसू – कठुली के मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटना में कुल 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई,जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं।जबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति को कोई चोट नहीं हैं,और अन्य 2 व्यक्तियों का खिरसू अस्पताल में ही उपचार चल रहा हैं।वही घटना में 10 लोग घायल हो गये हैं।खिरसु घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ़ ने घटनास्थल पर पहुँच कर खाई से घायलों का रेस्क्यू करने के बाद घायलों को खिरसू अस्पताल में भर्ती करवाया हैं,जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं।
पहली घटना ख़िरसू के पास कठुली की है,जबकि दूसरी घटना सतपुली क्षेत्र की बताई जा रही हैं।खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत की खबर है।जिस मोटरमार्ग पर घटना हुई है,यह लिंक मोटरमार्ग है जो कठुली गांव को श्रीनगर से जोड़ता है।मिली जानकारी के अनुसार ये कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी।वही सतपुली से हरिद्वार की तरफ़ जा रही सूमो दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं,जिनका उपचार सतपुली के पास चमोलीसैण स्थित हंस फ़ाउंडेशन के अस्पताल में चल रहा हैं।