
आगरा/हल्द्वानी:
आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत युवक दीपावली के अवसर पर अपने घर आया हुआ था।रात के समय युवक पर उसकी भाभी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय युवक पूजा के बाद अपने कमरे में सो रहा था। देर रात करीब ढाई बजे कमरे से चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खोलने के बाद उन्होंने युवक को गंभीर हालत में पाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला अपनी बहन की शादी अपने देवर से कराना चाहती थी, लेकिन जब युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया तो वह बेहद नाराज हो गई। बताया जा रहा है कि गुस्से और आवेश में उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया।घटना के बाद आरोपी महिला को उसका पति मायके छोड़ आया है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बरहन थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, और घायल के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले में सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ की है।इस दर्दनाक घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग भी घटना को लेकर हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी महिला का व्यवहार पहले से कुछ असामान्य था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि वह ऐसा कदम उठा सकती है।
पुलिस का कहना है कि चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।




