
देवप्रयाग: आज शनिवार सुबह 6:बजे टिहरी जिले के देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बगवान के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर एक महिंद्रा थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गई।सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।घटना में एक महिला का रेस्क्यू कर उसे बचा लिया गया था जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार बच्चो सहित दो परिवारो के पाँच लोग अभी भी अलकनंदा नदी में लापता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल अनीता 55 साल अपने बेटे के साथ फरीदाबाद से आ रही छोटी बहिन की थार गाड़ी में रुड़की से चमोली स्थित गौचर में रिश्तेदारों की बारात में शामिल होने के लिए सवार हुए थें ।गाड़ी में अनीता के बेटे,वाहन चालक छोटी बहिन के पति,छोटी बहिन,उसके दो बच्चे भी सवार थे,सिवाय अनीता के अभी किसी का पता नहीं चल पाया हैं।अनिता का बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार चल रहा हैं।
देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल राहत बचाव दल के साथ वह भी घटनास्थल पर पहुंचें।राहत-बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं।क्योंकि खाई काफी गहरी और दुर्गम है।एसडीआरएफ और पुलिस गाड़ी के मलबे तक पहुंच गई हैं,गौताखोरों के द्वारा लापता अन्य लोगो की तलाश की जा रही हैं।रहा है।वाहन में सवार सभी आपस में रिश्तेद्वार हैं,और फरीदाबाद से गौचर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहें थे।