रिटायरमेंट के बाद भी वीसी की कुर्सी संभाल रही प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ,गढ़वाल विवि के छात्रो ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन..
श्रीनगर(गढ़वाल)श्रीनगर गढ़वाल में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में गुस्साए छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।छात्रों ने कुलपति को कुर्सी ने हटाने की मांग की है।छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का कार्यकाल 30 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है।इसके बाद भी वे अपने पद पर बनी हुई हैं।साथ ही उनके द्वारा विश्वविद्यालय के तमाम नीतिगत फैसले भी लिए जा रहें हैं ।जोकि पूरी तरह गलत हैं।
गढ़वाल विश्वविद्यालय में सक्रिय जय हो छात्र संगठन के नेताओं ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर समेत श्रीनगर कोतवाली में कुलपति के खिलाफ शिकायती पत्र देकर अपने पद का दुरप्रयोग करने का का आरोप लगाया।साथ ही इस मामले में छात्रों ने राष्ट्रपति कार्यालय को भी पत्र लिखकर कुलपति के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।पूरे मामले पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव एनएस पंवार का कहना है कि कुलपति का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नए कुलपति को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।जबकि केंद्रीय विश्वविद्यालय एक्ट के तहत कुलपति की नियुक्ति न होने तक कार्यरत कुलपति ही अस्थाई तौर पर कुलपति के पद पर बने रहने का प्रावधान रखा गया है।