हल्द्वानी: पूरे प्रदेश में बारिश ने हाहाकार मचाया हैं,गढ़वाल और कुमायूँ में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन त्रस्त हो गया हैं।बारिश के कारण नदी नाले उफ़ान पर हैं।जिससे आज रामनगर के पास कालागढ़ में उत्तराखंड की सीमा से सटे बढ़ापुर स्थित नकटा नदी में उत्तराखंड वन विभाग की गाड़ी कर्मचारियों सहित नदी के तेज बहाव में फंसकर डूब गई।जिसे बड़ी मशक्क़्त के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक़ कालागढ़ टाइगर रिजर्व सोना नदी वन रेंज के तहत पाखरो चौकी की सरकारी गाड़ी कुंजैटा गाँव से महिला वनकर्मी को छोड़ने नगीना जा रही थी।लेकिन सड़क पर रपटा होने के कारण चार वनकर्मियों से भरा वन विभाग का सरकारी वाहन नदी की धार में उतरकर पूरी तरह डूब गया।नदी में वाहन को डूबते देख आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर वनकर्मियों को डूब रही गाड़ी से बाहर निकाला,जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा ही जेसीबी का प्रबंध कर नदी में डूब रहे वाहन को बामुश्किल नदी से बाहर निकाला।