
हरिद्वार: इन दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर रही भाजपा नेत्री उर्मिला सुरेश राठौड़ और उनके पति, ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार निवासी धर्मेन्द्र कुमार की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ के अध्यक्ष दुष्यंत गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर उनकी सामाजिक व धार्मिक छवि धूमिल की हैं।
मामलें में उर्मिला राठौड़ ने फेसबुक पर लाईव आकर अंकिता हत्याकांड में भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम जोड़ दिया था।जिसके बाद सियासी गलियारों में भूचाल आ गया था।अभी भी लगातार उर्मिला राठौड़ लगातार फेसबुक लाईव आकर भाजपा नेताओ पर संगीन आरोप लगा रही हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार सुरेश राठौड़ रविदास पीठ में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए दुष्यंत गौतम से रंजिश रखते हैं और इसी कारण यह अभियान चलाया गया, पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया संज्ञेय मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 248 बी, 3(5) और 336(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर सोशल मीडिया सामग्री की जांच शुरू कर दी है, जिससे यह मामला अब केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि धार्मिक प्रतिष्ठा, सामाजिक संतुलन और राजनीतिक प्रभाव के टकराव का विषय बन गया है।




