पहाड़ के इस मामलें को सुनकर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी हैरान,जल्द केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया से करेंगे मुलाकात..
देहरादून: पहाड़ के डाकघरों में नौकरी करेंगे पंजाब और हरियाणा के युवा हैडलाइन्स के साथ जब यह खबर एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में छपी तो चारों तरफ़ इसी बात की चर्चाए हैं।ख़बर का गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने संज्ञान लिया हैं।साथ ही उन्होंने कल ही गुरुवार को मामलें में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंघिया से मिलकर पूरें विषय को रखने की बात कही हैं।
समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर कई ऐसे युवाओं को भर्ती किया गया हैं,जिनको डाक विभाग द्वारा जारी मैरिट में 98 से लेकर 100 प्रतिशत अंक दिए गयें हैं,लेकिन इन्हें जोड़ घटाना भी नहीं आ पा रहा हैं।ऐसे में डाक विभाग की इस भर्ती पर भी सवालिया निशान लगना लाजमी हैं।
खबर हैं कि डाक विभाग द्वारा ग्रामीण इलाको के पोस्ट ऑफ़िसो में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदो पर 157 युवाओं की भर्ती हुई है,जिसमे तीन युवा उत्तराखंड से भी हैं।बाक़ी सभी युवा पंजाब और हरियाणा के हैं,सभी युवाओं की नियुक्ति पहाड़ो में रुद्रप्रयाग और चमोली के डाकघरों में होनी है,ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगो का सीधा जुड़ाव डाकघरों से होता है,लोगों में चर्चाये हैं कि पंजाब और हरियाणा के युवा जब स्थानीय बोली भाषा ही नहीं समझ पाएंगे,तो यह ग्रामीण शाखाओं ने लोगों की क्या मदद कैसे कर पाएँगे।कहना हैं कि कई बार ग्रामीण पोस्ट आफ़िस में पैसे निकालने या जमा करने के लिए फॉर्म भी ख़ुद पोस्ट मास्टर को ही भरना पड़ता है।ऐसे में स्थानीय स्तर पर डाक विभाग की इन नियुक्तियों का विरोध होने लगा हैं।मामले में गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने भी इस बात का संज्ञान लिया है,सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि वे कल इस गुरुवार को इस मामले को विभागीय मंत्री के सामने रखेंगे।