
देहरादून: हरिद्वार देहरादून 72 राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला स्थित टोल प्लाज़ा पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ हैं।यहाँ हरिद्वार की ओर जा रहें डंपर के ब्रेक फेल होने की वजह से टोल पर खड़ी तीन कारें डंपर की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।घटना में कार सवार दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई हैं।पुलिस ने डम्पर चालक को हिरासत में ले लिया हैं।
पूर्व में भी लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कई हादसें हो चुके हैं।स्थानीय लोगो की मानें तो यह टोल प्लाज़ा नियमविरुद्ध संचालित किया जा रहा हैं।इस टोल पर देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर चलने वाले वाहनों के साथ साथ पहाड़ी ज़िलो की तरफ़ आने जाने वाले वाहनों से भी टोल वसूला जाता हैं।जबकि वह 10 किलोमीटर भी टोल रोड का उपयोग नहीं करते।जिसका स्थानीय लोगो के द्वारा कई बार विरोध किया जा चुका हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक डंपर संख्या UK 18 CA 6636 लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनो को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया।डंपर की चपेट में आने से दो वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन UK07 AF 2506 UK 07 डंपर और टोल प्लाज़ा के खंभे के बीच फँसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई,जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है,दौनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है।