ऋषिकेश के नटराज चौक पर देर रात बड़ा सड़क हादसा,बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पंवार सहित दो की मौत..

ऋषिकेश: नटराज होटल के पास देहरादून रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर रविवार देर रात एक वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी।दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया।घटना में तीन लोग घायल बताये जा रहें हैं,जिन्हें भी उपचार के लिए देर एम्स भेजा गया है।दौनो की हालत गंभीर बताई जा है।वहीं एक और घायल व्यक्ति की भी एम्स में उपचार के दौरान मौत की खबर हैं।जिसके बाद मौतो का आँकडा बढ़कर तीन हो गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ऋषिकेश स्थित इंद्रमणि चौक के पास किसी वेडिंग प्वाइंट में शादी समारोह में शामिल होने के बाद सड़क पर खड़ी अपनी गाड़ी के पास आ रहें थे।इसी बीच देहरादून रोड पर तेज गति से आ रहें ट्रक ने सड़क पर खड़ी गाड़ियो को टक्कर मारते हुए यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष सहित कई लोगो को भी कुचल दिया दिया।जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को ऋषिकेश एम्स में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं घायलों में भी एक और व्यक्ति ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया हैं।