खबर का असर: 12 घंटों के भीतर बदला विस सत्र में गुरुजी करेंगे अधिकारियों के लिए बिस्तरों का प्रबंध..
चमोली: आगामी 21 अगस्त को ग़ैरसैण के भराडीसैण में आयोजित उत्तराखण्ड विधानसभा के तीन दिवसीय मानसून सत्र को लेकर ग़ैरसैण ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सत्र के दौरान आने वाले अधिकारियों और उनके स्टाफ़ के लिए दो जोड़ी बिस्तरों का प्रबंध करवाने का आदेश जारी किया गया था,लेकिन उत्तराखण्ड के सीएम दफ़्तर से पड़ी फटकार के बाद कुछ घंटों में ही आदेश बदल दिया गया।शिक्षा विभाग की किरकिरी होने के बाद अब जारी हुए आदेश में लिखा गया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण यह हुआ हैं,पुराने आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता हैं।
बता दें कि भाकपा मालें के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी द्वारा अपनी फ़ेसबुक पोस्ट पर इस आदेश की कापी को अपलोड कर टिप्पणी की गई थी,जिसके बाद titer.in ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।हालाँकि नयें आदेश में किसी अन्य के हस्ताक्षर प्रतीत हो रहे हैं।लेकिन जो भी हो बीईओ के आदेश से किरकिरी होने के बाद शिक्षा विभाग बैकफ़ुट पर हैं।