खबर का असर
Trending

प्राणमती नदी पर बने ढाढरबगड़ पुल टूटने पर बड़ी कार्यवाही,दो ई.ई सहित एक ए.ई सस्पैंड..

देहरादून/चमोली।चमोली के थराली विकासखंड अंतर्गत दुंगी-रतगांव मोटर मार्ग पर प्राणमती नदी पर 2 करोड़ 60 लाख की कीमत से निर्माणाधीन 60 मीटर स्पान का मॉड्यूलर बैली ब्रिज 4 जून 2025 को अचानक टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया था।इस गंभीर लापरवाही को लेकर उत्तराखंड शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।साथ ही चमोली डीएम के निर्देशों पर ठेकेदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे द्वारा जारी आदेश में थराली निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, प्रांतीय खंड लोनिवि कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन लाल वर्मा तथा सहायक अभियंता आकाश हुडिया को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है।

कार्यालय ज्ञाप के अनुसार, उक्त पुल निर्माण कार्य में शिथिलता तथा समुचित पर्यवेक्षण न किए जाने को गंभीर लापरवाही माना गया है। उत्तराखंड सरकारी सेवक (आचरण) नियमावली, 2003 के नियम-4(1) के अंतर्गत तीनों अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, थराली खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता अवकाश पर थे और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ जा रहा था।इस दौरान खंड का प्रभार प्रांतीय खंड कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन लाल वर्मा के पास था।वहीं, सहायक अभियंता आकाश हुडिया का कार्य निष्पादन स्तर भी असंतोषजनक पाया गया।

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर 4 जून को ही ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया था तथा संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे।इस प्रकरण में शासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि निर्माण कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता में समझौता अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button