क्राइम
Trending

थराली में नाईं ने नाबालिक से दुष्कर्म कर किया वीडियो वायरल,आरोपी गिरफ्तार..

चमोली(थराली) चमोली के थराली विकासखंड में नाई का काम करने वाले विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा क्षेत्र की ही एक नाबालिक युवती से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया हैं।पुलिस ने मामले का संज्ञान लेतें हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाईं को गिरफ्तार करने के पश्चात न्यायालय में पेश कर कोर्ट के आदेशों पर 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में ज़िला करागार पुरसाडी भेज दिया हैं।

मामला जनपद के थराली क्षेत्र का है,यहां एक व्यक्ति के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की उसकी 17 साल की बेटी के साथ थराली में नाई का काम करने वाले दिलवर खान ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आज बुधवार को ही आरोपी को थराली से ही गिरफ्तार कर विशेष सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया।जहाँ से अदालत ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पीड़िता की तरफ़ से दी गई तहरीर में बताया गया कि  आरोपी दिलबर खान ने पीड़िता से इंस्ट्राग्राम पर बहला फुसलाकर दोस्ती की।फिर पीड़िता का मोबाइल नंबर लेकर उसके साथ बात करने लगा।बात करने के बाद आरोपी दिलबर ख़ान ने बीती 16 फरवरी 2024 को नाबालिग लड़की को थराली बुलाया और पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश करने के बाद पीड़िता से दुष्कर्म किया।जब पीड़िता को होश आया तो दिलबर ने पीड़िता को ब्लैकमेल करने के मकसद से चाकू की नोक पर धमकाते हुए उसका अश्लील वीडियो बना दिया।उसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को लगातार परेशान करने लगा।

परेशान होने पर पीड़िता ने आरोपी दिलबर का नंबर ब्लॉक किया तो वह दूसरे नंबर से पीड़िता को फोन कर परेशान करने लगा।आरोपी की हौसले इतने बुलंद थे कि पीड़िता की मां व भाई को भी उसने फोन कर धमकी देनी शुरू कर दी। इस बीच उसने पीड़िता का वीडियो भी वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में पूरें प्रकरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।

Related Articles

One Comment

  1. Need to be awareness to every parents
    Aur uttrakhandi peoples which aer belong to hillarias.
    I will recommend to especially Uttarakhand education minister please.
    Do open subject for every schools regarding this matter social media awareness and self
    Self protection.
    If need a in future less of crime in Uttarakhand need to be work in ground basis need to be education on every schools regarding this.
    Parents will educate to every kids.
    Specially Uttrakhand Himachal Pradesh and Jammu and Kashmir hil areas peoples is very peaceful
    They are not aware about this kind of social media crimes.
    Need to be educated these peoples including schools and small meetings in villages.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button