जूते चुराई की रस्म में सालियो ने जीजा को कहा भिखारी,दून के दूल्हे की बंधक बनाकर हुई ठुकाई,टूटी शादी…

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर की एक शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान ऐसा हंगामा कटा कि झगड़े के बाद बारातियों और घरातियों के बीच हुई मारपीट का मामला पुलिस थाने जा पहुंचा।बारात उत्तराखंड के देहरादून से उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंची थी। यहां दूल्हा बने साबिर धूमधाम से निकाह करने बारातियों के साथ अपने ससुराल पहुंचें तो जूता चुराई के दौरान साली ने जूते वापस देनें पर 50 हजार रुपये की माँग कर दी,लेकिन साबिर 5 हजार देने पर ही अड़े रहें,इतने में पीछे से किसी ने साबिर को भिखारी कह दिया। जिसके बाद बबाल हो गया और मामला थाने में जा पहुंचा।
बवाल की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को लेकर नजीबाबाद थाने में लेकर आई।यहां दूल्हे ने पुलिस और मीडिया के लोगो से अपनी आपबीती जाहिर की।पुलिस की दखलंदाजी के बाद दौनो पक्षों के द्वारा मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है। किसी भी पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी गई,हालांकि बिना दुल्हन साथ लिए ही दूल्हा पक्ष वापस अपने घर देहरादून लौट गया।
विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर की शादी बिजनौर के गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की बेटी से तय हुई थी।बारात धूमधाम से गढ़मलपुर पहुंची और खुशनुमा माहौल के बीच जूता चुराई की रस्म में दूल्हा बने साबिर की साली ने दूल्हे के जूते चुराकर 50 हजार रुपये मांग कर डाली।दूल्हे की तरफ से महज 5 हजार रुपये देने पर लड़की पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे राजा को ‘भिखारी’ कह दिया।सालियो की इस बात पर दूल्हा बने साबिर नाराज हो गए और अपनी इज्जत का हवाला देते हुए दुल्हन को अपने साथ ले जाने से साफ़ इनकार कर दिया।बाद में शादी में पैसे और जेवरों को लेकर दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी के बाद विवाद शुरू हो गया,जब बात नहीं बनी तो दुल्हन के घरवालों ने बारातियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।दूल्हे के पिता,दादा,हाजी,भाई,जीजा के साथ हाथापाई की घटना हुई।