खबर रोजाना
Trending

सिमली बेस अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कई कमरों की नहीं मिली चाबियां,डीएम के आने से पहले तुड़वाये ताले..

कर्णप्रयाग:सिमली के महिला बेस अस्पताल में डीएम के निरीक्षण की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कई दिनों से गंदे पड़े अस्पताल परिसर की आनन फ़ानन में साफ़ सफ़ाई की गई।साथ ही बेस अस्पताल की व्यवस्थाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं,जब डीएम के आनें की ख़बर अस्पताल प्रबंधन को मिली तो प्रबंधन द्वारा  कई दिनों से बंद पड़े कमरों को ताला तोड़कर खोला गया।ऐसा बताया जा रहा हैं की कई समय से कमरे बंद होने की वजह से तालों की चाबियाँ गुम हो गई थी।

फ़ोटो:अस्पताल का निरीक्षण करते डीएम..

सिमली को महिला से पूर्ण बेस अस्पताल का दर्जा दिए जाने की माँग को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलनरत हैं।सिमली महिला बेस अस्पताल में मरीजों को उपयुक्त उपचार न मिलनें की शिकायत पर बीते गुरुवार को डीएम संदीप तिवारी और कर्णप्रयाग सहित थराली के विधायक अनिल नौटियाल व भूपाल राम टम्टा ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने मौके पर ही मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सिमली अस्पताल में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
साथ ही डीएम ने महिला बेस अस्पताल सिमली में स्टाफ की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में सृजित पद, सृजित पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अस्पताल परिसर में प्रकाश व्यवस्था न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि भवन हैंडओवर होने तक परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें।जो लाइट खराब पडी है, उनको तत्काल ठीक किया जाए।डीएम ने कहा कि सिमली अस्पताल में तैनात चिकित्सा स्टाफ को सिमली में ही आवास आवंटित करें।हिदायत दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button