गोपेश्वर:(तीतर ब्यूरो)चमोली के गोपेश्वर में जीरों बैंड के पास रूटीन चैकिंग पर निकले गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष ने बत्ती लगी प्राइवेट कार में अपने आप को यूपी पुलिस का डिप्टी एसपी बता रहें व्यक्ति की गाड़ी का चालान कर दिया।साथ ही एसओ ने सीओ को प्राइवेट कार में बत्ती न लगाने के साथ साथ कार के शीशों से काली फ़िल्म हटाने की हिदायत भी दी।
दूरभाष से हुई बातचीत में गोपेश्वर के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि ज़ीरो बैंड के पास बिना नंबर प्लेट की लाल नीली बत्ती लगी आर्टिका कार को संदेह होने पर उन्होंने रोककर चालक से पूछताछ की तो,कार में सवार अपने आप को यूपी का डिप्टी एसपी बता रहें एक व्यक्ति के द्वारा उनसे बत्तमीजी करते हुए गाड़ी रोकने का कारण पूछा,जिसपर मेरे द्वारा गाड़ी में लाल नीली बत्ती और काली फ़िल्म लगाने की वजह बताई गई,जिसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा अपना आईडी कार्ड मुझे दिखाया,जिसमें उनका पद डिप्टी एसपी का था,लेकिन कार्ड दिखाने के बाद डिप्टी एसपी के द्वारा हमसे हमारे उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की ज़िद्द करने लगे।साथ ही हमसे भी बत्तमीजी करने लगे,मौके पर लोगो की भीड़ जमा होने लगी,जिसके बाद हमने डिप्टी एसपी की गाड़ी का चालान कर,प्राइवेट गाड़ी से लाल नीली बत्ती तत्काल हटाने की हिदायत ड्राइवर को दी।जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर चोपता की तरफ़ चले गया था।
मामला चमोली ज़िले के गोपेश्वर नगर क्षेत्र का हैं।जहाँ गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर ज़ीरो बैंड तिराहे के पास केदारनाथ की ओर से बद्रीनाथ की तरफ़ जा रहें यात्री वाहनों की चैंकिंग पर थे।इतने में उन्हें लाल नीली बत्ती लगी बिना नंबर प्लेट की एक मारुति आर्टिका कार तेज रफ़्तार से ज़ीरो बैंड से चोपता की ओर जाती दिखी,जिसके बाद एसओ ने कार चालक को रोकने के बाद उनसे उनका परिचय पूछते हुए बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाने का कारण पूछा,इतने में कार से उतरकर एक व्यक्ति ने एसओ को अपना परिचय यूपी के डिप्टी एसपी देने के साथ एसओ से बत्तमीजी शुरू कर दी,साथ ही अपने आप को डिप्टी एसपी बताने वाला व्यक्ति एसओ को उनके उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग करने लगा।मौके पर डिप्टी एसपी का तमाशा देख लोगो की भीड़ एकत्रित होने लगी।जिसके बाद थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने गाड़ी पर काली फ़िल्म लगे होने पर गाड़ी का चालान करने के साथ गाड़ी से नीली बत्ती भी उतारने की भी हिदायत दी।