चमोली के इस गाँव में गाली देने पर बाप बेटे ने डंडों से पीटकर की इलेक्ट्रिशियन की हत्या,गिरफ़्तार…
चमोली:(पीपलकोटी) चमोली ज़िले के विकासखंड दशोली में पीपलकोटी के पास किरुली गाँव से एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पिता पुत्र को हिरासत में लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक़ बिजली फिटिंग का कार्य करने वाला किरुली गांव निवासी 28 वर्षीय राजकिशोर गांव के ही बलवंत सिंह के घर में गुरुवार रात्रि को गया था।लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को राजकिशोर का शव बलवंत सिंह के घर के पास ही गिरा हुआ मिला।
गाँव में शव देखकर हड़कंप मचने पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पीपलकोटी पुलिस चौकी में दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद शव को जिला अस्पताल गोपेश्वर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले में मोड़ तब आया जब मृतक युवक राजकिशोर के पिता दर्शन सिंह फर्स्वाण ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को बलवंत सिंह और उसके बेटे राहुल के नाम नामज़द तहरीर दी।जिसके बाद पुलिस द्वारा तहरीर में नामज़द बलवंत सिंह व उसके 28 वर्षीय बेटे राहुल से सख़्ती से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया।
पुलिस चौकी पीपलकोटी के प्रभारी मानवेंद्र गुंसाई ने बताया कि आरोपी राहुल के अनुसार मृतक राजकिशोर ने राहुल और उसके पिता बलवंत सिंह के साथ उन्हीं के घर में बैठकर ही शराब पी थी।बताया कि इस दौरान शराब पीते पीते तीनों में किसी बात को लेकर बहस और होने लगी।राहुल के अनुसार राजकिशोर उसे और उसके पिता को नशे में अधिक होने पर आपत्तिजनक गाली-गलौच करने लगा।जिस पर दौनों ने मिलकर राजकिशोर पर डंडों से वार किया,जिससे राजकिशोर की मौत हो गई।
आरोपित पिता पुत्र पहले तो पुलिस को मृतक राजकिशोर द्वारा खून की उल्टी किए जाने और गिरकर मरने की बात कहकर नक़ली कहानी बनाते हुए गुमराह करते रहें,लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद पिता पुत्र ने अपना जुर्म कबूल किया है।चौकी इंचार्ज मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि दोनों आरोपितों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।जिन्हें कि न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर न्यायिक अभिरक्षा में ज़िला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया हैं।बताया कि आरोपित पिता पुत्र भेड़ पालन के कार्य से जुडे हुए हैं।