
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग में इन दिनों हो रही हत्याओं की वारदातों ने इलाके में सनसनी फैला रखी है।बीते कुछ महिनों में तीन हत्याओं की खौफनाक वारदाते ज़िले में होने से लोगो ख़ौफ़ज़दा है।अब ताजी घटना रूद्रप्रयाग ज़िला मुख्यालय से लगे गाँव उत्यासू (जवाड़ी) की है,जहाँ अपने सगे छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौके से हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा हैं।
रुद्रप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली कि उत्यासू गाँव में नितिन नेगी 32 साल ने अपने बडे भाई श्रीकांत नेगी 35 साल को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी हैं।मृतक के गले और पेट पर चाकू से कई घाव होने से श्रीकांत की मौके पर मौत हो गई।मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने हत्यारे नितिन को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामग्री भी बरामद की हैं।पुलिस ने श्रीकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है।फिलहाल पुलिस हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगा रही है।