ऊधम सिंह नगर में बदमाशों और पुलिस में मुड़भेड,दो बदमाश गिरफ़्त में..
ज्वैलर्स पर फ़ायरिंग का मामला,डीजीपी की सख़्ती के बाद एक्शन में पुलिस
किच्छा: ऊधमसिंह नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। हल्द्वानी में कल देर रात ज्वैलर्स पर गोली चलने का मामले को लेकर पुलिस कर देर रात से ही अपराधियों की छानबीन कर रही थी।गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम से व्यापारियों को दी गई फिरोती की धमकी और रक़म न मिलने पर व्यापारी के ऊपर फ़ायरिंग के बाद लोग़ो में ख़ौफ़ का माहौल पैदा हो गया था। साथ ही सरकार और प्रदेश में बिगड़ रही क़ानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े होने लगे थे।
जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज साँय को ही विडियो काँफ्रेंसिंग के ज़रिए कुमायूँ के पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद पुलिस ने एक्टिव मोड़ में आकर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बुना।पुलिस को किच्छा के पास बरा गांव में बदमाशों की लोकेशन मिली।जहाँ नैनीताल और उधम सिंह नगर पुलिस ने डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाते हुए बदमाशो के साथ हुई मुड़भेड के बीच बाइक के साथ दो बदमाशो को पकड़ा हैं।जिसमें से एक को मुड़भेड के दौरान गोली लगी हैं, जिसको अंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाया जा रहा हैं।