केदारनाथ सीट से दिवंगत विधायक शैलारानी के धर्मपुत्र जयदीप ने किया सनसनीखेज खुलासा,परिजनों पर लगाये ये आरोप..
रुद्रप्रयाग।श्रीनगर गढ़वाल स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय से छात्र संघ अध्यक्ष रहें जयदीप बर्त्वाल ने केदारनाथ सीट से दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के धर्मपुत्र के तौर पर केदारनाथ विस उप चुनाव के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी की है।साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी माँ शैलारानी की मौत पारिवारिक लाहपरवाही के कारण हुई हैं।आरोप लगाया कि परिजनों के द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया।
जयदीप बर्तवाल ने भी केदारनाथ सीट पर हो रहे उपचुनावों में भाजपा से टिकट की दावेदारी की हैं।उनका कहना हैं कि कई बार देखा गया हैं कि उपचुनावो में भाजपा के द्वारा उस परिवार के सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्याशी घोषित किया जाता हैं,जिनके निधन के बाद वह सीट खाली हुई हैं।ऐसे में धर्मपुत्र के नाते मैं भी अपनी दावेदारी कर रहा हूं।वह बीते तीन दशकों से उनके साथ बेटे की तरह रहें हैं।कहा कि पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी चुनती है,वह उसके लिए भी समर्पित भाव से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
आगे जयदीप बर्तवाल ने कहा कि केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत का निधन लापरवाही के कारण हुआ।बीमारी के वक्त उन्हें जिस देखरेख की जरूरत थी,वह उन्हें नहीं दी गई।उन्होंने शैलारानी के परिवार के सदस्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा उन्हें आखिरी समय में अस्पताल में भर्ती शैलारानी से नहीं मिलने नहीं दिया गया। यहां तक कि उनके द्वारा मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।बताया कि केदारनाथ की पूर्व दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के ऑपरेशन की तिथि तय करने वह मेदांता अस्पताल गए थे,वहां चिकित्सकों से विचार-विमर्श करने के बाद जब वह देहरादून लौट रहें थे तो उसी दौरान जाखन पुलिस चौकी से उन्हें फ़ोन कर बताया गया कि उनके खिलाफ शिकायती पत्र मिला है।कहा कि,मुझ पर धमकाने के आरोप लगाए गए है।कहा कि हालांकि शैलारानी रावत से उनका खून का रिश्ता नहीं था,लेकिन वह उनकी अम्मा थी,उनसे परिजनों के द्वारा मुखाग्नि देने का अधिकार भी छीना गया।लेकिन भाजपा अगर ऐश्वर्या को भी टिकट देती हैं,तो वह ऐश्वर्या के लिए भी काम करेंगे।