
देहरादून: उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री आवास जाकर मंत्री पद से अपना त्यागपत्र सौंप दिया हैं।जिसके बाद प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अपने शासकीय आवास में पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।सियासी गलियारों में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बाद अभी कुछ और बड़े मंत्रियों के बदलें जाने की खबर हैं।सीएम ने प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफ़ा अब मंज़ूरी के लिए राजभवन भेजा हैं।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना हैं कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर परोसा गया,में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान अकेले ही ट्रक से रामपुर तिराहे तक गया था,मैंने राज्य आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठियां खाई हैं।लेकिन में क्षुब्ध हूँ..
उधर मंत्री अग्रवाल के इस्तीफ़े की खबर के बाद देहरादून के पल्टन बाज़ार में अग्रवाल समाज ने बाज़ार बंद का आवाहन किया हैं।वहीं दूसरी ओर पहाड़ी जनपदों में पहाड़ी समाज के लोग अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर खुशी मना रहें हैं।विदित हो कि बीतें दिनों उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर पहाड़ी समाज के लोगो को अपशब्द कहने के आरोप लगें थे।जिसके बाद से लगातार पहाड़ी समाज के लोगो द्वारा मंत्री अग्रवाल को बर्खास्त करने की माँग को लेकर धरने प्रदर्शन किए जा रहें थे।