देहरादून: बीती 31 जुलाई को आई.जी गढ़वाल रेंज की ओर से बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गयें थें।जिसमे कई पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरो को पहाड़ से मैदान और मैदान से पहाड़ो के ज़िलो में तैनाती मिली थी।लेकिन इस तबादला सूची में चमोली ज़िले के हाथ ख़ाली रहें हैं।ज़िले में तैनात सभी छ: महिला उपनिरीक्षकों के तबादलें तो मैदानी ज़िलो के लिए हो गयें,लेकिन उनके स्थान पर अभी तक किसी की तैनाती के आदेश जारी नहीं हुए हैं।
गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने बताया कि जिन अधिकारियों के तबादले किए गए थें,उनकी पहाड़ी जनपदों की समयावधि पूरी हो चुकी थी,चमोली ज़िले से स्थानांतरित किसी भी महिला सब इंस्पेक्टर को रिलीव नहीं किया गया हैं।वहीं मैदानी जनपदों में तैनात महिला सबइंस्पेक्टरो की अभी समयावधि पूर्ण नहीं हुई हैं।
चारधाम यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण चमोली ज़िले में महिला दरोगाओं की तैनाती न होने से महिलाओ से संबंधित अपराधों की विवेचनाओं को लेकर पुलिस के लिए परेशानी खड़ी हो सकती हैं।चमोली से अंडर ट्रांसफर में महिला सब इंस्पेक्टर शिखा तेग्रवाल,पूनम खत्री,सुधा बिष्ट,निशा पांडे,नीता गुसाईं शामिल हैं,जोकि पुलिस कार्यालय चमोली से रिलीव होने का इंतज़ार कर रही हैं।
वहीं विशेष सूत्रो की मानें तो कई मैदानी ज़िलो में ऐसी कई महिला दरोगा तैनात हैं,जिनकी मैदानी क्षेत्रों में नौकरी की समयावधि पूर्ण हो चुकी हैं।लेकिन वह अभी भी राजधानी दून सहित मैदानी ज़िलो के पुलिस दफ्तरों में तैनात हैं।लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारियों को इस ओर ध्यान आकर्षित करने की आवश्यकता हैं।ताकि महिला दरोगाओ की कमी से जूझ रहें पहाड़ी जनपदों में इन अधिकारियों की तैनाती हो सके।