चमोली: चमोली में आयोजित तीन दिवसीय दशोलीगढ़ मेले में आयी जनता तब भौचक्की रह गई,जब लॉटरी में इंसान की जगह कुत्ते के नाम का मंच से एलान किया गया कि दशोलीगढ़ मेले में आयोजित लक्कीं ड्रा का प्रथम पुरस्कार स्कूटी ज़िम्मी ने जीती हैं।
कर्णप्रयाग ब्लॉक के कोट कंडारा में तीन दिवसीय दशोलीगढ़ मेले में लोक कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों की धूम रही।आयोजन समिति के द्वारा मेले में चार चाँद लगाने को लेकर मेले के अंतिम दिवस लक्कीं ड्रॉ का आयोजन किया था।जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी द्वितीय रिफ़्रेजेटर तृतीय टीवी सहित कई अन्य पुरुस्कार रखे गये थे।पुरस्कार की चाह में एक ही व्यक्ति ने लॉटरी के 10-10 कूपन कटवाए थे।ऐसे में दिल्ली में एक इवेंट कंपनी में काम करने वाले कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित चटग्याला गांव निवासी देवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ साथ अपने कुत्ते ज़िम्मी के नाम भी एक कूपन कटवा लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो की समाप्ति के बाद जब लॉटरी की प्रक्रिया शुरू की गई तो मंच से प्रथम पुरस्कार विजेता का नाम लोगो ने सुना तो लोग अचंभित रह गये,क्योंकि स्कूटी विजेता की पर्ची एक कुत्ते ज़िम्मी के नाम निकली।स्कूटी पाने के बाद कुत्ते के स्वामी देवेंद्र सिंह काफ़ी खुश हैं,उन्होंने बताया कि ज़िम्मी उनके लिये परिवारिक सदस्य की तरह हैं,इसलिए उन्होंने ज़िम्मी के नाम का भी कूपन कटवाया था।