
चमोली: नंदप्रयाग-नंदानगर मोटरमार्ग पर थिरपाक के पास महिंद्रा मैक्स टैक्सी वाहन सड़क से अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी किनारें गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन में सवार बाराती और चालक चोटिल हुए हैं।दुर्घटना देख अन्य बारातियों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से चोटिल बारातियों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।सभी की हालत स्थिर बताई जा रही हैं।
नंदानगर थाने के थानाध्यक्ष संजय नेगी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पुलिस को देर से प्राप्त हुई,तब तक घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से स्थानीय लोगो के द्वारा बाहर निकाला जा चुका था,पुलिस के द्वारा सीएचसी नंदानगर से जानकारी ली जा रही हैं।
नंदप्रयाग टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने बताया कि शाम को करीब 6:00 बजे नंदानगर के बिजार गांव से जोशीमठ से के लिए बारात निकली थी।शाम साढ़े छ: बजें करीब थिरपाक के पास बारात में शामिल एक मैक्स वाहन वाहन अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में गिर गया।वाहन में चालक सहित चार बाराती शामिल थे,जिनको हल्की चोटे आई हैं।दुर्घटना का कारण वाहन का एंड टूटने के बाद स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा हैं।